दोस्तो,
हमारी - आपकी सबकी पसंदीदा " विविध-भारती " अपनी स्वर्ण जयंती मना रही है । 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विविध-भारती ने जो पिटारा हमारे सामने खोला है तो उससे एक से एक मोती रत्न आदि निकलते ही जारहे हैं। पिछले महीने ३ अक्तूबर को ही रात दस बजे एक प्रोग्राम आया था "स्टार जयमाला". उस पर मैंने एक पोस्ट भी लिखी थी - अमीन सयानी विविध भारती पर। पर संयोग देखिए , मैं खुद उस एपिसोड को नहीं सुन पाया।
पर न आप miss करें और न आप। एक बार फिर अमीन सयानी साहब हमारे हमराह बनेंगे। अपने रेडियो के पास आप आज १२ बजे से ५ बजे तक तो रहेने ही । पर अमीन सयानी साहब को सुनिए १२:३० बजे से -- "स्टार जयमाला" की अगली कड़ी में।
अगर आप अभी भी नहीं सुन सके तो कल रात ९ बजे फिर से सुनें.
पर तब तक क्या करें? माहौल बनायें उन्हें सुनाने के लिए......
आइये आज मैं आपको सुनवाऊँ उन्हीं की आवाज़ जिसमे वो किशोर कुमार साहब और बर्मनदा को एक साथ याद कर रहे हैं। सुनिए एक छोटी सी पोडकास्ट.
Ameen_Sayani_on_ki... |
3 comments:
आदरणीय डो. अजीतजी,
रेडियोनामा पर श्री सागरचंदजी द्वारा दिये गये लिंक से इस मुलाकातके सिर्फ़ शुरूआती भाग (किशोरदा की आवाझ के बिना) प्रप्त हुआ , इस लिये मन असंतुष्ट रहा । हो सके तो पूरे इन्टरव्यू को प्रस्तूत करें ।
पियुष महेता ।
सुरत.
क्या आपने कभी विविध भारती के फोन-इन कार्यक्रमोंमें हिस्सा लिया था ?
जानकारी के लिए धन्यवाद।
Post a Comment